उत्तराखंड मौसम अपडेट
देहरादून:मौसम विभाग ने एक बार फिर से आने वाले एक से दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में छुटपुट बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होने के आसार मौसम विभाग जाता रहा है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं,वहीं उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा जाने के आसार भी मौसम विभाग जाता रहा है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है,हालांकि दिसंबर माह के शुरुआती दिनों से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।