भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए आयोजित रोजगार मेले में उमड़ा बेरोजगारो का सैलाब।



























AWPO देहरादून द्वारा वेंटरस ब्रांच मुख्यालय उत्तराखंड सवेरिया के सौजन्य से सैनिक इंस्टीट्यूट में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 20 से ज्यादा कंपनियों ने प्रतिभाग कर पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को रोजगार देने के लिए स्टॉल लगवाए । कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष मेजर जनरल मोहनलाल असवाल ने कहा कि उत्तराखंड सवेरिया की ओर से आयोजित रोजगार मेले को हर तिमाही में करने का निर्णय लिया गया है जिसमें योग्य भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। वही देहरादून पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कर्नल यूएस ठाकुर ने बताया कि यह हमारा प्रयास था कि सबेरिया में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को रोजगार मेले के जरिए रोजगार दिया जाए जिसमें अब तक हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है। रोजगार मेले के दौरान उपनल के डायरेक्टर व एमडी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
