नगर पंचायत नन्दप्रयाग में दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत फेडरेशन हीराबेन स्वयं सहायता के नाम से हुआ गठन




नंदप्रयाग नगर पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महिला समूहों ने फेडरेशन का नाम हीराबेन स्वयं सहायता सहकारिता नन्दप्रयाग रखा।
फेडरेशन के निदेशक मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से अंजू कठैत को फेडरेशन का अध्यक्ष, खुसवन्ती देवी को कोषाध्यक्ष तथा किरन रावत को सचिव चुना गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव, अधिशासी अधिकारी जयदीप खत्री, सिटी मिशन मेनेजर सुरेन्द्र सिंह पवार, कुसुम रावत, सन्दीप नेगी, दिनेश नेगी ललिता रौतेला, सभी महिला स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थिति रहें।
नगर पंचायत अध्यक्ष डा.हिमानी वैष्णव ने नवगठित हीराबेन स्वायत्त सहकारिता नन्दप्रयाग के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।