March 16, 2025

जिलासु में दो दिवसीय Climate Smart Agriculture कार्यशाला का शुभारंभ

 

 

जनपद चमोली के अंतर्गत विकासखण्ड पोखरी के मां चण्डिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता कार्यालय जिलासू में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि (Climate Smart Agriculture) विषय पर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया.

कार्यशाला के प्रथम दिवस के अवसर पर माँ चण्डिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्षा ऊषा देवी की अध्यक्षता में 25 प्रगतिशील महिला कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य प्रशिक्षक विपीन मिश्रा द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं इससे कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, एकीकृत जीवनाशी प्रबंधन, उन्नत किस्म के बीज का चयन, फसल चक्र अपनाना, जंगली जीव जंतुओं के दुष्प्रभाव को कम करने , आधुनिक कृषि को बढ़ावा, पशुपालन के अंतर्गत उन्नत नस्ल के पशुओं की पहचान कर दुग्ध उत्पादन में बृद्धि आदि बारे में बताया गया.

कार्यशाला में सहकारिता की सचिव अंजू पंत रीप आजीविका समन्वयक विवेक पंत कृषि पशुपालन प्रसार विशेषज्ञ सपना बैनवाल ,नीमा गुंसाई, संतोष रावत उपस्थित रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!