शासन की बेरुखी से तंग विरही के नव युवकों ने खुद की व्यवस्था से खोला सड़क मार्ग,दिखाया आईना।





चमोली: 13 अगस्त की रात भारी वर्षा के कारण जहां जनपद चमोली के अनेक क्षेत्रों में आपदा से ग्रामीणों के मकान व खेत बह गए और दर्जनों रास्ते बंद हो गए थे। वही बिरही गॉव पहुँचने,बच्चों के प्राथमिक विद्यालय व स्कूल जाने का एक मात्र मोटर मार्ग अत्यधिक वर्षा के कारण पूर्णरूप से ध्वस्त हो गया था ग्रामीणों के दर्जनों कॉमर्शियल वाहन व निजी वाहन मोटर मार्ग अवरुद्ध के कारण गांव में ही फंस गए थे। जिससे कॉमर्शियल वाहन चालकों की रोजी रोटी पर विपरीत असर पड़ने लग गया।
ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से कई बार मोटर मार्ग खुलवाने की गुहार लगाई गई,विधायक व सांसद तक धरातल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि तुरन्त मोटर मार्ग खोल दिया। जाएगा लेकिन आश्वासन सिर्फ कोरे कागज की तरह साफ व झूठा था।थक हार कर जब कोई उम्मीद की किरण दूर तक नही दिखाई दी तो गॉव के नव युवकों ने ठान लिया कि अब अपनी खुद की व्यवस्था पर मोटर मार्ग खुलवाया जाएगा और कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ये उदाहरण चरितार्थ सिद्ध करके गांव के युवकों ने मोटर मार्ग खोलने में अपना तन,मन और धन सब लगाया।और मोटर मार्ग खोलेने लग गए अनुमान है कि आज रात तक जितनी भी गाड़ियां फसी है वो सब निकाल दिए जाएंगे।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज, नीती माणा घाटी जोशीमठ

