18 साल की सेवा के बाद जूनियर हाईस्कूल नकल से सेवानिवृत्त हुए अध्यापक को ग्रामीणों ने दी भव्य विदाई।
The villagers gave a grand farewell to the teacher who retired from Junior High School after 18 years of service.
जूनियर हाईस्कूल नैल से 18 बाद शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीण ने विदाई समारोह का किया गया आयोजन
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के जूनियर हाईस्कूल से प्रधानाचार्य भूपेंद्र असवाल के 18सालों से सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने ग्रामीणों ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों
ग्राम प्रधान संजय रमोला सहित तमाम वक्ताओं ने कहा 18 सालों तक आपने जो कर्तव्य निष्ठा से विद्यालय से सेवा की है पूरी ग्राम सभा आजीवन याद रहेगी।
वहीं सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र असवाल ने कहा 18 वर्षों में जो प्रेम स्नेह समस्त ग्रामीणों के द्वारा दिया गया वह आजीवन याद रहेगा। उन्होंने कहा कभी भी शिक्षा के क्षेत्र में कभी भी मेरे कई भी आवश्यकता होगी तो हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।
इस ग्राम प्रधान संजय रमोला, सरपंच सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमलसिंह, मुकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।