हर हाल में बनेगी सेरा मालकोटी की सड़क-उप-जिलाधिकारी पोखरी




भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज
पोखरी/रौताःबहु प्रतिक्षित सेरा मालकोटी सड़क निमार्ण की बाधायें जल्द दूर होती दिखाई दे रही है। उप-जिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डे के विवादित स्थल पर पंहुचने के बाद सड़क निमार्ण का कार्य सुनिश्चित हो गया है। उप जिलाधिकारी ने विवादित स्थल से संबधित व्यक्तियों का अनापत्ति पत्र लेकर मामले को सुलझाया। उन्होेंने कहा कि अगर विवादित स्थल पर कोई आपत्ति फिर से होती है तो सरकारी रूप से यह भूमि अधिगृहित की जायेगी और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य भूमि स्वामी को स्वीकारना होगा। सेरा मालकोटी गांव की विकट भौगोलिक स्थिति को देखते हुऐ उप जिला अधिकारी संतोष कुमार पांण्डे ने कहा कि यहां सड़क मार्ग की अतियंत आवश्यकता है। क्योंकि यहां आवागमन के लिए रास्ते तक ठीक नहीं है। उन्होनें लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क निमार्ण के लिए उचित कार्यवाही के निदेश दिये।
वही ग्राम प्रधान रौता बीरेन्द्र राणा ने उप जिलाधिकारी को सेरा मालकोटी के ग्रामीणों की विकट समस्याओ से अवगत करते हुए कहा कि सेरा मालकोटी एक ही ग्राम पंचायत है जिसके बीच लगभग 3 किलोमीटर की दूरी है यहां कक्षा 5 वीं के बाद स्कूली बच्चों को जंगल के रास्ते जंगली जानवरों के भय के बीच स्कूल पढ़ने रौता पंहुचना पड़ता है।
आपको बता दें कि,सेरा मालकोटी के अधिकतर पुरूष रोजगार के लिए शहरों में रहते गांव में सिर्फ महिलायें व बुर्जूग रहते है।बीमार होने पर ग्रामीणों को लगभग 5 किलोमीटर की खड़ी चढाई डंण्डी से रौता तक पंहुचाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बीमार लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते है।
गौरतलब है कि, बीते दिनों सेरा मालकोटी के ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग को लेकर पोखरी उप जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रर्दशन किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुऐ उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांण्डे ने ग्राउंड जीरो पर पंहुचकर सड़क मार्ग के निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को देने की बात कही थी।
इस दौरान ग्राम प्रधान रौता बीरेन्द्र राणा,जिला पंचायत सदस्य अनूप रौतियाल,अनूप,महाबीर सिंह,राकेश,सुखदेव,ताजबर,बीरपाल,जयबीर,मानवेन्द्र,आशा लाल,बीरेन्द्र कुमार,हरीश लाल समेत सेरा मालकोटी व रौता गांव की महिलायें व बुर्जूग मौजूद रहे।