4 से 6 नवंबर को आयोजित होगा गढवाल भ्रातृ मंडल संस्था द्वारा आयोजित प्रसिद्व गढ़ कौथिक मेला





भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
देहरादूनःगढ¬वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमेन्टाटाउन द्वारा इस वर्ष भी राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसिद्व गढ़ कौथिक मेले का आयोजन 4 से 6 नवंबर किया जायेगा। यह निर्णय क्लेमेंन्टटाउन बैल रोड़ स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित एक आम बैठक के दौरान लिया गया।
संस्था के अध्यक्ष सुन्दरलाल सेमवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाले गढ़ कौथिक मेले के लिए अभी से तैयारियां की जा रही है। जिसमें संस्था के सभी लोेगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
वही भ्रातृ मंडल संस्था के महासचिव जयपाल सिंह रावत ने बताया कि इस मेले के माध्यम से हमारे गढवाल की संस्कृति को प्रोत्साहन दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में पधारे पूर्व अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक कर्नल एम एम बर्थवाल ने मेले के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बार का मेला पहले से भी ज्यादा अच्छा होगा।
वही संस्था के वरिष्ठ सदस्य आर सीएस रावत ने मेले के आयोजन के लिए किये जा रहे सामुहिक प्रयास की सराहना की।
इस दौरान मेला अधिकारी बादर सिंह रावत ने कहा कि मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी पुरानी धरोहरों को संजाने का प्रयास है ताकि हम अपनी बुजूगों की विरासत को आगे बडा सके।
आम बैठक के दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी समेत पूर्व अध्यक्ष रधुनंदन सिंह रावत,पूर्व महासचिव सर्वेन्द्र सिंह फस्वार्ण समेत सस्था के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

