May 31, 2023

पोखरी मे अवैध अतिक्रमण व खनन को लेकर चला प्रशासन का डंडा।

पोखरी मे अवैध अतिक्रमण व खनन को लेकर चला प्रशासन का डंडा।

 

पोखरी: एसडीएम कमलेश मेहता ने अतिक्रमण व अवैध खनन को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।इसके चलते पोखरी-हरिशंकर सड़क का निरीक्षण किया, और सड़क पर बने गढ्ढो को भरने व सड़क पर पडे पत्थर व अन्य सामाग्री को लोनिवि को उठवाने व उनका डंप करने के लिए लोक निर्माण विभाग पोखरी को आदेश किए गये, साथ ही देर रात्रि तक एसडीएम भी मौके पर डटे रहे। बीते रोज देर शायं सोमवार को एसडीएम कमलेश मेहता ने पोखरी- हरिशंकर सडक का पैदल निरीक्षण किया, और देखा कि सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे पडे है, और जगह-जगह सड़क पर अवैध खनन कर पत्थर, रेत,कंक्रीट आदि सामाग्री पडी है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
एसडीएम ने लोनिवि को आदेश दिए कि सड़क पर पडी सामाग्री को तत्काल ट्रक लगाकर अवैध खनन कर निकाले गये पत्थर और सड़क पर वर्षो से रखी गयी सामग्री को उठकर अपने कब्जे मे डैप कर दे, आदेश मिलते ही लोनिवि के सहायक अभियंता केके सिंह विभागीय ट्रको व जेसीबी मशीन व मजदूरो को लेकर मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि करीबन रात्रि के 12 बजे तक तीस ट्रक पत्थर डैम्प किए गये है। सहायक अभियंता केके सिंह ने बताया कि इससे पूर्व पोखरी- मोहनखाल वाली सड़क से पत्थर आदि सामाग्री हटाई गयी है। और आज-कल पोखरी- हरिशंकर सडक से सामाग्री हटाई जा रही है। इसके बाद पोखरी-हापला का नम्बर है। इस दौरान तहसीलदार रमेश चन्द्र पाण्डेय, आरके एमएस रावत, पुलिस व होमगार्ड मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!