July 20, 2025

चमोली के चेपडो गांव में खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरु की जांच

रिपोर्टर- मोहन गिरी

थराली विकासखण्ड के चेपडो गांव में सड़क किनारे स्थित बेतालेश्वर शिव मंदिर में आज सुबह एक स्थानीय व्यक्ति का खून से लतपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई मृतक के शरीर पर बने घाव और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए तहकीकात कर रही है। शव की शिनाख्त चेपड़ो के ही स्थानीय निवासी महिपाल सिंह बिष्ट उर्फ मुम्बइया उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है मृतक के परिजनों के मुताबिक महिपाल कल रात भी घर नही पहुंचा था और उनके द्वारा कल से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी।

स्थानीय लोगो और मृतक के भाई के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से एक बाबा भी मंदिर परिसर में रह रहा था लेकिन आज सुबह से ही बाबा फरार बताया जा रहा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि बाबा को सुबह ही देवाल पुलिस ने देवाल के पास से ही पकड़ कर हिरासत में ले लिया है और बाबा से इस हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है सूत्र बताते हैं कि बाबा ने भी खुद इस बात को कबूल किया है कि मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर को उसकी झड़प मृतक महिपाल से हुई थी।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली से पुलिस को मौके पर भेज दिया गया और पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष थराली ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि अभी संदिग्ध बाबाओं से पूछताछ चल रही है उन्होंने मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी से इनकार किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!