March 19, 2025

दशजूला क्षेत्र के वनों में फैली भयानक वनाग्नि,वन विभाग बेखबर

Terrible forest fire spread in the forests of Dashjula area, forest department unaware

 

 

रूद्रप्रयागःबीते कई दिनों से रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्यमुनी व्लॉक के दशज्यूला क्षेत्र के वनों में भयानक आग लगी है। जिससे करोड़ों रूपये की वन सम्पदा धूं धूं कर राख हो चुकी है। कई जंगली जानवर आग के कारण जंगल छोड़कर आस पास के जंगलों में भाग चुके है। और जैव विविधता को भारी नुकसान हो चुका है लेकिन वन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने पर फोन नम्बर आउट ऑफ रीच बता रहा है। ऐसे में वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निसाल लग गये है।
वनाग्नि रोकने के लिए बडे बडे दावे करने वाले वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त चाल अभी तक जंगलों को करोड़ों का नुकसान पंहुच चुका है लेकिन अभी तक आग बुझाने का वन विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फायर सीजन के बावजूद भी वन विभाग कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है। अगर इसी सुस्त गति से वन विभाग काम करता रहा तो इस बार के फायर सीजन में अरबों रूपये की वन सम्पदा के नष्ठ होने व पर्यावरण को भारी नुकासान पंहुचने का अनुमान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!