टिहरी राजवंश ने अष्टमी पर्व पर किया शस्त्र पूजन

देहरादूनःटिहरी गढ़वाल राजवंश की पीड़ी दर पीड़ी चली आ रही परम्पराओं में हर साल आने वाली दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कुलदेवी राज राजेश्वरी व शस्त्रों की पूजा का आयोजन देहरादून स्थित टिहरी निवास समरगेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलदेवी व अस्त्र शस्त्रों की पूजा विधिविधान से की गई। इस अवसर पर कैप्टैन सूरवीर सिंह के पौत्र ठाकुर कुवंर भवानी प्रताप सिंह,राव कीर्ति सिंह ने कहा कि यह हमारी पीडी दर पीड़ी चली आ रही परम्परा है जिन्हें संजोना हमारा कर्तव्य है।
अष्टमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद ले कर पंहुचे चारधाम तीर्थ पुरोहित महामंत्री हरीश डिमरी ने कहा कि राज परिवार की यह परम्परा सदियों से चली आ रही है जिसे नई कुवंर भवानी प्रतात सिंह व उनके परिवार ने पुर्नजीवित किया है।
वही वरिष्ठ इतिहासकार डॉ योगम्बर सिंह बर्त्वाल ने कहा कि यह कार्यक्रम पुराना दरवार हेरिटेज ट्रस्ट की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है। टिहरी से विस्थापन के बाद देहरादून में टिहरी राज परिवार की बैधिक संम्पदा संरक्षित है।
इस दौरान पत्रकार कुसुम रावत,प्रवीन ममगाई,प्रवीन मंमगाई,राजगुरू स्वास्तिक नौटियाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।