लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए किया गया “SVEEP-मतदाता शिक्षा कार्यक्रम” का आयोजन



भारतीय डाक विभाग एवं चुनाव आयोग द्वारा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने, चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सूचनात्मक एवं सहभागी बनाने की पहल करते हुए “SVEEP-मतदाता शिक्षा कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 20 मार्च 2024 को देहरादून जी.पी.ओ प्रांगण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने स्वागत संबोधन में निदेशक डाक सेवाएं अनसूया प्रसाद चमोला ने डाक विभाग एवं चुनाव आयोग के मध्य हुए करार के अनुसार डाक विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों एवं डाक एजेंटों के माध्यम से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने डाक विभाग के एजेंटों की भूमिका को मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं आह्वान किया कि 19 अप्रैल को उत्तराखण्ड में होने वाले आम चुनाव के मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए डाक विभाग के कर्मचारी एवं एजेंट बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने आस पास के सभी मतदाताओं को जागरूक भी करेंगे ।



मुख्य चुनाव अधिकारी बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने चुनाव कार्य में डाक विभाग द्वारा डाक मतपत्रों को सही समय पर बुक कर मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल पर यथासमय पहुँचाने हेतु डाक विभाग की सराहना की । इस सम्बन्ध में मुख्य चुनाव अधिकारी ने अवगत किया कि Vote Search Portal अथवा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करने से कोई भी मतदाता चुनाव मतदाता सूची में अपने नाम एवं बूथ की पुष्टि कर सकते हैं ।
इस आयोजन में डाक विभाग के लगभग 400 डाक एजेंटों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे, निदेशक डाक (लेखा) श्री सौरभ मोहन एवं निदेशक डाक सेवायें अनसूया प्रसाद चमोला की उपस्थिति में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मताधिकार हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ ली गई ।
