अटल उत्कृठ राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैंण में आयोजित खेल महाकुंभ में छात्र छात्राओं ने किया उत्कृठ प्रर्दशन




चमोली/नैनीसैणःन्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन के खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले अंडर 14 व 17 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, विशिष्ट अतिथि खिलदेव रावत अध्यक्ष कपीरी विकास संघर्ष समिति थे। खेल महाकुंभ के संयोजक डॉ जगदीश कंडवाल प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन ने इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी अध्यापकों एवं ब्यायम शिक्षिका मधु बाला शर्मा के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज कनखूल, राजकीय हाई स्कूल उमासैन से नियुक्त व्यायाम शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष चंद्र शेखर नेगी, एस0एम0सी0 अध्यक्ष गिरधारी सिंह गुसाईं, रविंद्र कंडारी, जयकृत सिंह भंडारी के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रही।

