भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने निदेशक माध्यमिक को इन्टर कालेज नागनाथ के गणित प्रवक्ता को लेकर दिया ज्ञापन




राजकीय उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ में गणित की प्रवक्ता प्रियंका उनियाल को दूसरे विद्यालय में अटैचमेंट को लेकर लगातार विरोध हो रही है।
वही भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने बुधवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी से मुलाकात कर पोखरी नगर क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट विद्यालय नागनाथ पोखरी से गणित की प्रवक्ता प्रियंका उनियाल को अटेचमेंट पर अन्यत्र भेजे गए है। गणित विषय की प्रवक्ता को पुन: अपने मुल विद्यालय में भेजा जाय। जबकि यहां 46 छात्र-छात्राएं गणित की अध्ययनरत है।
मयंक पंत ने बताया निदेशक सीमा जौनसारी ने आश्वासन दिया गया है कि कल तक अपने मूल विद्यालय की वापसी हेतु आदेश कर दिए जाएंगे।