राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी में वार्षिकोत्सव का रंगारंग उतसव राज्य सूचना आयुक्त रहें मौजूद।




चमोली जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एस के जुयाल ने महाविद्यालय में साल भर किए गए जनजागरूकता कार्यों के बारे में विस्तार जानकारी दी
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा समाज परिवर्तन के लिए शिक्षा परिवर्तन करना जरूरी है इसमें सभी का सहयोग रहेगा तो शिक्षा में परिवर्तन हो सकते हैं। शिक्षा में जो परिवर्तन हुआ है महाविद्यालय लगातार इस पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षा, सांस्कृतिक, धार्मिक,और सभ्यता के बारे में सीखने का मौका मिलता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान में बहुत विकास हुआ है। शिक्षा का मतलब है समाज का विकास करना जैसी शिक्षा होगी वैसे समाज बनेगा केवल डिग्री लेना उद्देश्य नहीं होना चाहिए ऐसी शिक्षा लेने है जो समाज के उत्थान करे जिसमें अच्छे बुरे का ज्ञान हो, उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति और शिक्षिण कार्य पर संतुष्टी जताई और महाविद्यालय के कार्यों की सराहना की,
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्राचार्य प्रो पंकज पंत, रमेश चौधरी, डॉ नंदकिशोर चमोला, डॉ एस के जुयाल, प्रवीण मैठाणी, वत्सला सती,रेखा सती, कुंवर सिंह,सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थी।