पिलखडा ल्वाणी में श्री नन्दा उत्सव की धूम,लोकगायिका दीपा नगरकोटी के गीतों पर झूमे दर्शक


चमोली जनपद के विकासखण्ड देवाल के पिलखडा ल्वाणी श्री नन्दा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले का शुभारम्भ स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने मेले के लिए दो लाख रूपये और राजकीय इंटर कालेज ल्वाणी को फर्निचर देने की घोषणा की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका दीपा नागरकोटी की सुन्दर प्रस्तुति मोहन सुनार मोहना और घम घमा घम हुड़की बाजी गीत पर दर्शक खूब झूमे। साथ विवके नौटियाल और खटिमा से आये लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब मनोरंजन किया। मेले समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन डॉ0 कृपाल भण्डारी किया।
धनसिंह भण्डारी देवाल चमोली