रौता कार्तिकेय मंदिर में 23 जनवरी से शिव महापुराण का होगा आयोजन




जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में ग्राम पंचायत रौता में ग्राम वासियों के द्वारा कार्तिकेय मंदिर में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी से 3 फरवरी तक 11 दिवसीय शिव महापुराण कथावाचक पंडित महानंद मैठाणी के द्वारा किया जाएगा।
वही ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा ने बताया रौता गांव के समस्त लोगों के सहयोग से गांव और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए रौता कार्तिकेय मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 23 जनवरी से होगा उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से कथा श्रवण में आने का आग्रह किया भगवान कार्तिकेय सभी के मनौरथ पूर्ण करें।