चिपको आन्दोलन के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करेंगे संत श्री भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी।


गौरादेवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति,चमोली द्वारा आयोजित विश्व विख्यात चिपको आन्दोलन के स्वर्ण जयंती समारोह में द हंस फाउंडेसन के संस्थापक परम संत भोले जी महाराज व प्रख्यात आध्यात्मिक गुरू करूणामयी माता श्री मंगला जी बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करेंगें। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 26 व 27 मार्च को रविग्राम जोशीमठ के जेपी खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह का आयोजन पूर्व आई.एफ.एस बी.बी.मर्तोलिया उप वन सरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी रहेगें।
इस कार्यक्रम के दौरान चिपको आन्दोलन के सहयोगियों का सम्मान,विकासखण्ड के विभिन्न महिला मंगलदलों की प्रस्तुती व संस्कृति विभाग की टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुती,कुर्सी दौड़,रस्साकस्सी, मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहेंगे।

