धूमधाम से मनाया गया संत भोले जी महाराज का जन्मोत्सव,दो दिवसीय सत्संग में जुटे हजारों भक्त





द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु परमपूज्य श्री भोलेजी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, नई दिल्ली में 26 और 27 जुलाई को सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ए के.रिसोर्ट एवं रोशन कोल्ड स्टोर कुरकावली के ओनर और समाज सेवी श्री अमित त्यागी अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री भोले जी महाराज तथा माता श्री मंगला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए। साथ में पत्रकार एवं श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया सेवक भागेश कुमार त्यागी

