October 8, 2024

डाॅ.मान सिंह राणा की सेवा को सलाम,सीमांत गावों के जरूरतमंदों के लिए बने धरती के भगवान।

 

नीती घाटी: वर्तमान समय में एक ऐसे विचारधारा का महापुरुष जो अपने बारे में कम और दूसरों के बारे में ज्यादा सोचते हैं,जो हर समय दुसरो की मदद के लिए चौबीसों घण्टे तत्पर रहते है।इसके अलावा सामाजिक सरोकार मे अपनी पूर्ण रूप से भागीदारी निभाने से लेकर आर्थिक मदद तक करने को अपना सौभाग्य समझते हैं।जिनको अब रिटायरमेंट के बाद आराम से अपना जीवन यापन करना था वो अपने जीवन के 65 वर्ष पार करने के बाद भी गॉव गॉव मे जा कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा और दवाइयां वितरण कर रहा है ऐसा महान पुरूष और कोई नही बल्कि सीमान्त जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत जुम्मा गॉव का निवासी डॉ0 मान सिंह राणा है।आपको बता दे कि डॉ0 मान सिंह राणा जी का जन्म जुम्मा गॉव के एक सम्पन्न परिवार में हुआ था प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा जुम्मा गॉव के प्राथमिक पाठशाला में हुआ अपनी मेहनत व लग्न से डॉक्टरी की पढाई पूरी की और उसके बाद सम्पूर्ण जीवन लोगो की सेवा में समर्पित कर दी।और आज 65 वर्ष पार करने के बाद भी दूरस्थ गॉवो मे जाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगो की सेवा कर रहे हैं इसी क्रम में 22,23 व 24 जून को तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर नीती माणा घाटी कल्याण समिति देहरादून द्वारा गमशाली, मलारी व सुराईथोटा मे लगाया गया जहां पर डॉक्टर मान सिंह राणा ने अपना शतप्रतिशत योगदान देकर लोगो की सेवा की।उसके बाद स्वयं की व्यवस्था पर निशुल्क स्वास्थ शिविर 12/08/23 को तमक लौंग में,
13/08/23 पंगरासू फागती मे 19/08/23 रुवींग (कागा,गरपक, द्रोणागिरी)
मे जिसमे डॉक्टर साहब द्वारा मुख्यरूप से पैसेन्ट का blood sugar, manually bp, general checkup , Medicines dispensing के साथ health awareness councilling किया गया। डॉक्टर साहब का कहना है कि आगामी योजना है कि घाटी के सुदूर छोटे छोटे गांवों मे भी इसी प्रकार स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां न तो सरकारी स्वास्थ केंद्र हैं और न कोई अन्य संस्थाऐं उन जगहों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

_पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज नीती माणा घाटी जोशीमठ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!