गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा आयोजित गढ़ कौथिग मेले की हुई समीक्षा
गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के गढ़ भवन में अध्यक्ष सुंदर लाल सेमवाल की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान आगामी 3,4,5 नवंम्बर को आयोजित किये जाने वाले गढ़ कैथिग मेले के बारे में मंथन किया गया।
संस्था के महासचिव जयपाल रावत द्वारा पिछली आम बैठक के सुझावों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं आम सदस्यों व पदाधिकारियों ने गढ़ कौथिक मेले की तैयारी की रूपरेखा के बारे अपने अपने सुझाव दिये। वहीं संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से गढ़ कैथिग मेले को सम्पन्न करने में सहयोग की अपील की।