January 14, 2025

चमोली: भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम में जल्द शुरू होगें पुर्ननिर्माण कार्य

 

Reconstruction work will start soon in Chamol Bhu Baikunth Dham Shri Badrinath Dham.

 

सचिव पीडब्ल्यूडी उत्तराखंड शासन ने किया बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण

सचिव लोक निर्माण विभाग,डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने चारधाम यात्रा मार्ग और बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया
कार्यदायी संस्थाओं को यात्रा से पहले सडक सुधारीकरण कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया।
सचिव लोक निर्माण विभाग ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ चारधाम यात्रा पर आते है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है।
बद्रीनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्याे को शीघ्र शुरू कराया जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सचिव ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया। चमोली से हेलंग तक एनएचआईडीसीएल द्वारा धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्याे पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सडक़ चौडीकरण, सुरक्षा दीवार निर्माण और सडक से मलवा निस्तारण कार्याे को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पागलनाला के पास सुचारू यातायात और स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शीघ्र डीपीआर उपलब्ध करें। यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्याे में पर्याप्त संख्या में लेवर और मशीन लगाते हुए सडक सुधारीकरण कार्याे को शीघ्र पूरा किया जाए। हेलंग से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा संचालित सडक चौडीकरण कार्याे की प्रगति पर सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुई सडक सुधारीकरण कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोविंदघाट में टू-लेन मोटर ब्रिज निर्माण के लिए भी सचिव ने अधिकारियों को शीघ्रता से सभी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!