July 20, 2025

जब PUBG पर हुआ इश्क, तो दो सगी बहनों ने उठाया ये रिस्क, जानिए पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश से भागी दो सगी बहनों की बरामदगी हिमाचल पुलिस ने ग्वालदम से की है। घर से फरार दोनों सगी बहने कांगड़ा जिले के बैजनाथ की बताई जा रही है जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़कियों के भाई ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ थाने में करवाई थी। हिमाचल पुलिस ने दोनों लड़कियों की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि दोनों बहनें ग्वालदम में ठहर रही है। लोकेशन ट्रेस करते हुए हिमाचल पुलिस ने ग्वालदम पहुंचकर दोनों बहनों को एक नेपाली मूल की महिला के घर से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों बहनें अपने घर से कुछ नकदी और जेवर लेकर फरार हुई थी और ग्वालदम में रहने वाले नेपाली मूल के एक लड़के से शादी करने पहुंची थी।बताया जा रहा कि नेपाली मूल का युवक दोनों लड़कियों को लेने ऋषिकेश तक गया था। दोनों बहनों में से एक ने नेपाली मूल के ग्वालदम में रहने वाले लड़के से फोन पर ही दोस्ती की हुई थी और दोनों ही शादी करने के लिए बीते कुछ दिन पहले थराली कोर्ट परिसर में भी पहुंचे थे लेकिन लड़का नाबालिग होने के कारण दोनों की शादी नही हो सकी। वहीं दोनों लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर हिमाचल पुलिस ने ग्वालदम से बरामद कर लिया है। हिमाचल पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों को कांगड़ा ले जाकर उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!