उत्तराखंड के प्रगतिशील किसान गोपाल दत्त उप्रेती व बबीता रावत नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित




नई दिल्लीःकृषि व उद्यान के क्षेत्र में एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम देश व प्रदेश में उॅचा हुआ है। दर असल भारतीय अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली पूषा कृषि विज्ञान मेला 2023 में देश भर के 26 किसानोें में कृषि एवं संबंद्ध गतिविधियों के लिए उत्तराखंड के प्रगतिशील किसान गोपाल दत्त उप्रेती व मसरूम लेडी बबीता रावत को नवोन्मेषी किसान से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉ. दिनेश पाठक,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूषा नई दिल्ली के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह तथा भारतवर्ष के सभी बरिष्ठ बैज्ञानिकों की गरिमाई उपस्थिति में गोपाल दत्त उप्रेती व बबीता रावत को दिया गया। गोपल दत्त उप्रेती को नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्होने खुशी जतायी।
आपको बता दें कि गोपाल दत्त उप्रेती भारत के पहले प्रगतिशील किसान है जिन्होंने अपना नाम गिनेज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। साथ ही पूर्व में गोपाल दत्त उप्रेती को का उद्यान पण्डित के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।वहीं जनपद रूद्रप्रयाग की बबीता रावत ने खेतों में हल चलाने से लेकर मसरूम उत्पादन में एक रिकार्ड बनाया है।