रुड़की में पुलिस ने किया नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़



रूड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इतना ही नहीं पुलिस ने तीनो के पास से करीब ढाई लाख रूपये के नकली नोट भी बरामद किये है, जिनमें दो हजार के 100 नोट, पांच सौ के 61 नोट और दो सौ के 85 नकली नोट शामिल है। वहीं पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हें अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

