पोखरीः स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों का तहसील प्रसाशन ने किया सम्मान




आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत तहसील पोखरी क्षेत्रान्तगर्त स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों,गुमनाम नायकों व उनके परिजनों का अभिनंदन समारोह विकास खंड पोखरी के सभागार में आयोजित किया गया।तहसील प्रसाशन पोखरी द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में उप-जिलाधिकारी संतोष कुमार पांण्डे ने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सैनिानियों उनके अश्रितों को फूल मालाओं व अंगवस्त भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सैनानियों,गुमनाम नायकों व उनके परिजनों का देश भर में सम्मान किया जा रहा है। जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अनेक स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।