पोखरी: हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग सलना के समीप कभी भी हो सकता है हदसा,PMGSYबेखबर


पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग सलना के समीप दो माह से भू धंसाव होने से सड़क नीचे धंसाव होने के कारण 12से अधिक गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर यातायात करने को मजबूत है गाडियां पहाड़ी पर जैसे चढ़ रही हैं।
इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के कई बार पीएमजीएसवाई पोखरी को लिखित और मौखिक रूप से कहा गया है उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है
वही पीएमजीएसवाई के सहायक अधिशासी अभियंता सत्यपाल का कहना है जब धनराशि होगी तभी कार्य शुरू करेंगे अभी विभाग के पास धनराशि न होने से कार्य नहीं हो पा रहा है