पोखरी : मात्र दो निजी स्कूलों को मिली हाईस्कूल की मान्यता,बिना मान्यता के ही चल रहे है कई स्कूल
संतोष नेगी,पोखरी
पोखरी में शिक्षाविभाग ने बिना मान्यता चलने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ शिकंजा कसने शुरू कर दिया है कोई निजी स्कूल नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
पोखरी में मान्यता के स्तर से ऊपर की भी कक्षाएं लगाई जा रही थी। ऐसे में दाखिला के समय अक्सर अभिभावक ध्यान नहीं देते और बाद में परीक्षाओं तथा परिणाम के दौरान विवाद खड़े हो जाते हैं। इसलिए शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता और मान्यता नियमों की अवहेलना करने वाले निजी स्कूलाें पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्योंकि कई निजी स्कूल ऐसे भी हैं जिनके पास 8वीं तक की मान्यता है लेकिन कक्षाएं 10वीं और 12वीं तक भी लगाई जा रही थी।
पोखरी में दो निजी विद्यालयों को ही हाईस्कूल की मान्यता मिली है टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक धार और आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला को हाईस्कूल की मान्यता मिली है।
खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर चंद्र वेवनी ने कहा पोखरी में केवल दो निजी स्कूलों को हाई स्कूल की मान्यता मिली है जिसमें टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक धार और आदर्श पब्लिक स्कूल गुनियाला को ही हाईस्कूल तक कक्षाएं चलाने की मान्यता मिली है इसके बावजूद भी कोई भी विद्यालय अन्य कक्षाओं का संचालन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी