April 23, 2025

पीएम मोदी ने निवेशकों से की भावनात्मक अपील बोले, मेरे जीवन का महत्वपूर्ण समय उत्तराखण्ड में बीता

पीएम मोदी ने निवेशकों से की भावनात्मक अपील

बोले, मेरे जीवन का महत्वपूर्ण समय उत्तराखण्ड में बीता

यहां के लिए कुछ करने में मिलता है विशेष आनन्द

कहा, देवभूमि में करें पूंजी निवेश, जरूर मिलेगा लाभ

रामदेव बोले देवभूमि के आशीर्वाद से मेरे जैसे फकीर का बना हजारों करोड़ का साम्राज्य

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अपना उद्घाटन सम्बोधन समाप्त करने से पहले निवेशकों से भावनात्मक अपील कर गए। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण कालखण्ड उत्तराखण्ड में बीता है यहां के लिए रिटर्न में कुछ कर पाने में मुझे विशेष आनन्द मिलता है। निवेशक यहां बेफिक्र होकर पूंजी निवेश करें उन्हें भी जरूर इसका लाभ मिलेगा।

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले चार उद्योगपतियों ने उद्बोधन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अनुकूल नीतियों से हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और प्रधानमंत्री से मिली प्रेरणा व सहयोग से ही वे देश की तरक्की में अपना योगदान दे पा रहे हैं। अपनी बात रखते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन के कुछ साल उत्तराखण्ड में बिताये हैं यहीं से उनके जीवन में नया मोड़ आया और आज वह दमदार, यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री बनकर उभरे हैं, जिनका देश और दुनिया में डंका बज रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ साल पहले फकीर होते हुए मैंने उत्तराखण्ड में व्यवसाय शुरू किया था आज मेरा हजारों करोड़ का साम्राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवूभूमि है। यहां जो भी ईमानदारी से निवेश करेगा उसे जरूर लाभ मिलेगा। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्व वक्ताओं के द्वारा उनके बारे में कही गई यह बात सही है कि उनके जीवन का महत्वपूर्ण समय देवभूमि में व्यतीत हुआ है इसलिए जब भी मैं यहां के लिए कुछ करता हूं तो मुझे आनन्द मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड टूरिज्म का सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। यहां नेचर, कल्चर, हैरिटेज सबकुछ है। यहां योग, आयुर्वेद, तीर्थ, एडवेंचर स्पोर्ट्स, हर प्रकार की संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को एक्सप्लोर करना और उन्हें अवसरों में बदलना, ये आप जैसे साथियों की प्राथमिकता ज़रूर होनी चाहिए।

 

Dehradun. Prime Minister Narendra Modi made an emotional appeal to investors before concluding his inaugural address at the Uttarakhand Global Investor Summit. He said that an important period of my life has been spent in Uttarakhand and it gives me special pleasure to be able to do something in return for this place. If investors invest their capital here without any worries, they will also definitely get benefits from it.

Four industrialists addressed Prime Minister Narendra Modi in the inaugural session of the Uttarakhand Global Investor Summit. Praising the Prime Minister, he said that due to his favorable policies, our country has become the fifth largest economy in the world and only because of the inspiration and cooperation received from the Prime Minister, he is able to contribute to the progress of the country. While giving his views, Yoga Guru Baba Ramdev said that Prime Minister Narendra Modi has spent some years of his life in Uttarakhand, from here a new turn came in his life and today he has emerged as a strong, successful and stunning Prime Minister, who is respected in the country and the world. The sting is ringing. Baba Ramdev said that a few years ago, being a fakir, I started a business in Uttarakhand, today I have an empire worth thousands of crores. He said that Uttarakhand is Devubhoomi. Whoever invests here honestly will definitely get profit. In this connection, Prime Minister Narendra Modi said that it is true that what was said about him by the previous speakers that the important time of his life was spent in Devbhoomi, hence whenever I do something for this place, I feel happy. The Prime Minister said that Uttarakhand is going to emerge as a strong brand of tourism. Nature, culture, heritage are everything here. There are all kinds of possibilities here like Yoga, Ayurveda, pilgrimage, adventure sports. Exploring these possibilities and converting them into opportunities should definitely be the priority of colleagues like you.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!