पोखरी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक के दो कर्मचारियों का स्थानांतरण होने पर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने दी विदाई।
पोखरी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक के दो कर्मचारियों का स्थानांतरण होने पर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर जगमोहन रावत के 18साल बाद पोखरी ब्लाक से कर्णप्रयाग ब्लाक और मनरेगा उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द्र डिमरी का जोशीमठ ब्लाक में होने पर जनप्रतिनिधियों और ब्लॉक कर्मचारियों ने फूलमालाओं से विदाई की।
खंड विकास अधिकारी पन्नालाल ने कहा दोनों कर्मचारियों ने जो ब्लाक में कार्य किया है वह सराहनीय रहा है ब्लाक से प्रत्येक कर्मचारी यह याद रखेंगे
वक्ताओं में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, महामंत्री बीरेंद्र राणा पंचायत मंत्री देवेन्द्र रावत और सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने कहा दोनों कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा से जो कार्य किया है पूरा विकासखंड याद रखेगा।
इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर जगमोहन रावत और मनरेगा उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द्र डिमरी ने कहा जो प्रेम स्नेह विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिला है हमेशा याद रहेगा इस विकासखंड में मुझे परिवार की तरह जो प्यार स्नेह मिलता है इसके लिए सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र राणा महामंत्री बीरेंद्र राणा युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मौजूद थे।