पोखरी गांव में 23साल बाद पांडव नृत्य शुरू

जनपद चमोली के पोखरी गांव के 11से अधिक तोकों के द्वारा 23वर्षों बाद पांडव नृत्य विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ।
संस्कृति, आस्था और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पोखरी गांव के लोगों के द्वारा शुक्रवार सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के बाद पांडवों के अस्त्र शस्त्र निकालकर पांडव अवतरित होने के बाद विधि-विधान से पांडव नृत्य शुरू किया गया है।
पांडव समिति के अध्यक्ष मयंक वैष्णव ने बताया पोखरी गांव केचमेठी,वसुंधरा,क्षेत्रपाल,धौडा,मल्याधार,गोदी,भुतेरधार किमगैर पोखरी बाजार, मरड़ा सहित विभिन्न तोकों के सहयोग से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया गया जो 19 नवंबर तक चलेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष खेमराज चौधरी, कोषाध्यक्ष कांता प्रसाद, महामंत्री जगदीश प्रसाद भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे