December 6, 2023

हर साल हरिद्वार में ही मनायेंगे श्री हंस जी महाराज की जयंती: श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी

हरिद्वार। हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर द्वारा ऋषिकुल कालेज मैदान हरिद्वार में चल रहे जनकल्याण समारोह में श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से गदगद हुए द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री भोले जी‌ महाराज और माता श्री मंगला जी ने घोषणा करते हुए कहा कि अब हर साल योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती हरिद्वार में ही मनाई जायेगी‌। उनकी इस घोषणा का देश-विदेश से आये सभी भक्तों ने करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया।

मंच पर पधारने पर श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी ने योगीराज श्री हंस जी महाराज एवं माता श्री राजेश्वरी देवी की प्रतिमा के समक्ष नमन करने के बाद पतित पावनी मां गंगा तथा तीर्थनगरी हरिद्वार के साधु-संतों को भी प्रणाम किया।

पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए माता श्री मंगला जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे संस्कृति महान है, इसकी रक्षा करना तथा इसे बढ़ावा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतभूमि अनेक ऋषि-मुनियों तथा संत-महापुरुषों की जन्मभूमि रही है। हमारे सभी महापुरुष आध्यात्मिक थे इसलिए आज भी पूरी दुनिया में उनकी पूजा होती है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हमें पूरी दुनिया में अध्यात्म ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना होगा।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि योगीराज श्री हंस जी महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हरिद्वार से ही सत्संग, ज्ञान प्रचार और जनकल्याण के कार्यों की‌ शुरुआत की थी इसलिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि अब हर साल श्री हंस जयंती हरिद्वार में ही मनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि श्री हंसजी महाराज के नाम पर आज अनेक सेवाएं संचालित की जा रही हैं। माता श्री मंगला जी युवाओं में बढ़ती नशावृत्ति, कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को सुशिक्षित कर उनका नैतिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास करने पर जोर दिया।

समारोह में महात्मा आत्मसंतोषी बाई तथा अन्य संत-महात्माओं ने भी सत्संग की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
सुप्रसिद्ध भजन गायक  देवेन्द्र पाठक ने शानदार भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में महासू देवता मंदिर की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!