डाइट गौचर मे पांच दिवसीय रोंग्पा भाषा (मारच्छा भाषा एवं तोलच्छा भाषा) का कार्यशाला आयोजन
चमोली: गौचर डाइट संस्थान में 25 अगस्त से 29 अगस्त तक पांच दिवसीय रोंग्पा भाषा जिसमे मारच्छा भाषा व तोलच्छा भाषा की कार्यशाला प्रारम्भ किया गया है जिसमे 29 शिक्षक और शिक्षकाए द्वारा प्रतिभाग किया गया हैं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जोशीमठ,दशोली, नन्दानगर आदि विकास खंडों मे जनजाति बाहुल्य क्षेत्रो मे कार्यरत शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए स्थानीय अभिभावकों,छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करने के लिए रोंग्पा भाषा (मारच्छा भाषा एवं तोलच्छा भाषा) मे एक मार्गदर्शिका का निर्माण किया जाना है।फ़ाउंडेशनल चरण पर मातृ भाषा में अध्यन अध्यापन हेतु कक्षा-1 कि पाठ्य पुस्तकों का अनुवाद रोंग्पा भाषा में किया जा रहा है.
इस अवसर पर प्राचार्य एल0एस0 बर्तवाल ने कहा कि “रोंग्पा भाषा” संरक्षण के सार्थक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है उस दिशा में “संदर्शिका” निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है संस्थान के प्रवक्ता श्री बीरेन्द्र कठैत ने कहा कि प्री,प्राइमरी कक्षाओं मे छात्रों को उनकी मातृ भाषा में पढ़ाने से वे आसानी से समझ विकसित कर पाते हैं।इस कार्यशाला मे विभिन्न विद्यालयों से रोंग्पा भाषा को जानने वाले 29 शिक्षक/शिक्षकाये प्रतिभाग कर रहे हैं कार्यशाला मे उपस्थित शिक्षक श्री बैशाख सिंह रावत ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर की यह पहल प्रशंसनीय हैं.
इस कार्यशाला मे बी0एस0 कठैत,आर0पी0 मैखुरी,वाई0एस0 बर्तवाल,डॉ0 जी0 आर0राज,धन सिंह घरिया,बैशाख सिंह रावत,संतोष फोनिया,बचन सिंह डुंगरियाल,बिमला रावत,चंदा डुंगरियाल,सुरेंद्र राणा,आरती खाती, धन सिंह बिष्ट,पुष्पा रावत,माहेश्वरी डांगला,हेमवंती परमार,शेर सिंह परमार,मनोज राणा,भूपेंद्र डुंगरियाल,देवेश्वरी बड़वाल,मंगली मोल्फा,दमयंती बड़वाल आदि उपस्थित है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक भगत सिंह कंडवाल द्वारा किया गया।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
चमोली।