खुशखबरीः दून मेडिकल कॉलेज में बाल दंत रोग चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधा शुरू


देहरादूनःराजकीय दून मेडिकल कॉलेज में बाल दंत रोग चिकित्सा की शुरूवात की गई है। अब बच्चों के दॉतों से संबधित रोगो का दून मेडिकल कॉलेज के दून चिकित्सालय में इलाज हो सकेगा। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि बच्चों की दॉतों की चिकित्सा के लिए अत्याधुनिक डेंटल चेयर,एक्स-रे व अन्य जरूरी सामान सरकार के माध्यम से स्थापित किये गये है।दॉतों के रोगों की नई सुविधाओं में बच्चों के दॉतों की नसों का इलाज या बच्चों की रूट कैनाल ट्रीटमेंट,फोलोराइड ट्रीटमैंट,बच्चों के दॉतों की फीलिंग और सड़न का बचाव शामिल है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका शर्मा और दंत रोग चिकित्सक डॉ जसप्रीत कौर द्वारा यह इलाज रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।प्राचार्य डॉ सयाना ने कहा है कि भविष्य में जल्द उच्च दंत चिकित्सा के लिए भी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराया जायेगा।