प्रहलाद जैसी भक्ति करने वाले को ही भगवान के दर्शन हो पाते हैःआर्चाय विनय प्रसाद पुरोहित









पोखरी (नालडूंगा)ःखुद को बदलने और ब्यवस्थित होने के बजाय जो मनुष्य परिस्थितियों को बदलने की कोशिश करता है और फिर परिस्थितियों को दोषी ठहराता है वही उसका दुःख और परेशानियों का कारण बनता है।उक्त वचन गड़कोट( नालढुंगा) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुरण के दौराण कथा व्यास विनय प्रसाद पुरोहित ने कही। इस दौरान उन्होनें भक्त प्रहलाद की कथा समेत अनेक कथाओं का वृतांत कथा पांडाल में मौजूद भक्तों को सुनाया।
आपको बता दें कि स्वर्ग में मोक्ष प्राप्त एवं आत्मिक शांति हेतु पोखरी ब्लाक के ग्राम गड़कोट ,(नालढुंगा) में स्वर्गीय कुंवर सिंह नेगी सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य इंटर कालेज चौण्डी की पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान,क्षेत्र के अनेक गांव से पधारे भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का श्रवण कर पुण्य अर्जित किया।

