IIP देहरादून द्वारा आयोजित “एक सप्ताह एक प्रयोगशाला” कार्यक्रम का समापन्न,भविष्य में होने वाले जल संकट पर बुद्धिजीवियों ने जताई चिन्ता




भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून द्वारा “एक सप्ताह एक प्रयोगशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़ी तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई।
सीएसआईआर, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून दुआरा “एक सप्ताह एक प्रयोगशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़ी तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई।
अतिथियों का स्वागत डॉ. अंजन रे ने पौधा तथा अंगवस्त्र भेंट करके किया।
इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य हेतु csir lip की प्रौद्योगिकियों पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के निदेशकों के साथ परिचर्चा की गई।
सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ. अंजन रे ने इस दौरान सीएसआईआर-आईआईपी एक सप्ताह, एक प्रयोगशाला अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का सारांश व मुख्य बिंदु बताए।
अतिथियों ने बायोडीजल संयंत्र, बायोजेट ईंधन संयंत्र, अपशिष्ट प्लास्टिक से डीजल निर्माण संयंत्र हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र , मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन संयंत्र सहित अन्य प्रयोगशाला का दौरा किया।
इस दौरान सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ. अंजन रे मुख्य अतिथि प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकोस्ट; विशेष अतिथि, प्रो. प्रदीप कुमार, निदेशक सीएसआईआर- सीबीआरआई, और अंजुम शर्मा सीनियर सीओए, सीएसआईआर-आईआईपी ने शिरकत की।