हरिद्वार मंगलौर हाईवे पर टैंकर की टक्कर से एक कावड़िए की मौत,दो घायल





कांवड़ियों ने दिल्ली हाईवे किया जाम
हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर रुड़की के समीप रॉन्ग साइड से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में टैंकर रोड के दूसरी तरफ आ गया व कावड़िये की बाइक को टक्कर मारते हुए और पलट गया।
टक्कर लगने से एक कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कावड़िए की मौत होने से सभी कावड़िए एकत्रित हो गए व रॉन्ग साइड से जा रही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। कांवड़ियों ने शव को सड़क पर रखकर हरिद्वार दिल्ली हाईवे भी जाम कर दिया।

