श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्तिःआचार्य रोशन डबराल



























देहरादून स्थित पट्यिों वाला में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ प्रसिद्व चोटिया बाबा महादेव मंदिर परिसर से भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। मुख्य यजमान रामचन्द्र बलूनी परिवार द्वारा अपने पित्रों की मोक्ष प्राप्ति के निमित आयोजित सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कथा व्यास आर्चाय रोशन डबराल ने पहली बार अपने गुरू दयाराम नोडियाल के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया।
कथा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जन्म जन्मान्तर के पुण्यांे का फल होता है। इस दिव्य कथा के श्रवण के लिए देवता भी लालायित रहते है। श्रीमद्भागवत कथा 18 पुराणांे में सर्वश्रेष्ठ पुराण माना जाता है। क्योंकि इस पुराण की दिव्य कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य भव सागर पार हो जाता है। और सात पीड़ियों के पित्रो को मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमद ्भागवत कथा महापुराण के दौरान उन्होंने अनेक सुन्दर भजन भी गाये जिस पर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गये।



इस दौरान आचार्य चन्द्र मोहन थपलियाल,आर्चय सुर्दशन थपलियाल,संगीताचार्य शिवा भट्ट,दिनेश रतूड़ी,आशीष खंकरियाल,अजय जुयाल समेत अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
