December 7, 2023

शहीद सूरज सिंह तोपाल के शहादत दिवस पर उनके गांव फलोटा में शहीद मेले का आयोजन

शहीद सूरज सिंह तोपाल के शहादत दिवस पर उनके गांव फलोटा में शहीद मेले का आयोजन कर  श्रद्धांजलि दी गई। 2 नवम्बर 2017 को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए सूरज सिंह तोपाल देश के लिए शहीद हो गए थे ।

 

शहीद सूरज सिंह तोपाल के शहादत दिवस पर शहीद मेले का आयोजन किया गया।

चमोली: मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल कर्णप्रयाग द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर आर्मी बैंड के द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि धुन बजायी गयी। जिसके बाद शहीद भेले का विधिवत उद्‌घाटन हुआ। मेले में क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें राईका० कनखुल, प्रा०वि० कनखुल, प्रा०वि० ग्वाड, पारतोली, रिठोली, बणसोली, सुखतोली, नौसारी, जू० कोलाडुंगरी, बणसोली आदि स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मेले में सर्वप्रथम हवन, सद्‌भावना दौड़, पुष्प चक्र एवं क्षेत्र के अन्य शहीदों को भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजन को भी स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

बता दें कि आज ही के दिन 2 नवम्बर 2017 को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल सूरज सिंह तोपाल देश के लिए शहीद हो गया था । आज उनके शहादत दिवस पर शहीद सूरज सिंह तोपाल स्मृति द्वारा उनके गांव फलोटा में शहीद मेले का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल डी० एस बर्त्वाल, विशिष्ट अतिथि कर्नल राजेन्द्र सिह खत्री, मनीष खण्डूरी (कांग्रेस नेता), पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह भण्डारी, लक्ष्मण बिष्ट, विनोद नेगी (सदस्य जि.पं. चमोली), भुवन नौटियाल, राजेन्द्र सगोई, भाजपा अध्यक्ष रमेश मैखुरी, मनमोहन पुण्डीर, आर० डी० तोपाल, गोविंद सिंह तोपाल, भगवान कण्डवाल, सुरेंद्र कण्डवाल, महिपाल सिंह तोपाल, कलम सिंह तोपाल, डॉ गोपाल सिंह कृष्ण थपलियाल, उत्तम सिंह तोपाल, नरेंद्र भण्डारी, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह नेगी, देवेन्द्र कण्डवाल, प्रताप सिंह तोपाल, राकेश नेगी, सुभाष गैरोला, अब्बल सिंह तोपाल, नरेंद्र सिंह तोपाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दर्शन तोपाल, नरेश ने संयुक्त रूप से किया ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!