दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर गोद जन सेवा फाउंडेसन ने सावित्री बाई कन्याधन योजना की करी शुरवात

देहरादूनःगोद जन सेवा फांडेसन द्वारा नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर सावित्री बाई कन्याधन योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकगायिका अंजू बिष्ट व नवोदित गायक बालकिशन धस्माना व बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती दी। इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र लिंगवाल ने कहा कि यह योजना निर्धन बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अर्न्तगत हमारी कोशिस रहेगी की दैनिक उपयोग की वस्तु को भी इन कन्याओं को दी जाय।
इस दौरान नीलू रावत के द्वारा दो कन्याओं के लिए मासिक सहयोग व शांता रावत के द्वारा एक बालिका की मासिक सहयोग राशि प्राप्त हुई है। कार्यक्रम के दौरान तीन कन्याओं को सावित्री बाई कन्याधन योजना के अर्न्तगत सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये। आपको बता दें कि गोद जन सेवा फाउंडेसन के द्वारा सत्यादेवी लाडली योजना के अर्न्तगत अभी तक कई निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए जरूरत का सामान व छात्रवृति दी गई है यह कार्य संस्था के द्वारा निरंतर जारी है। सावित्री बाई कन्याधन योजना के शुभारंभ के अवसर पर सहेली टस्ट की संस्थापक मंजू कौशिक ने संस्था के कार्य को सराहनीय बताया। और कहा कि व संस्था की हर संभव मदद करने के लिए हर वक्त तैयार है। इस क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।