January 14, 2025

उत्तराखंड में अबतक कुल 63 प्रत्याशियों के नामांकन हुए पूर्ण।

 

Nominations of total 63 candidates have been completed so far in Uttarakhand.

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में इस बार कुल 63 नामांकन दाखिल हुए। अंतिम दिन सर्वाधिक 37 नामांकन हुए। नामांकन के अंतिम दिन पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी शामिल हैं। इनके अलावा नामांकन कराने वालों में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, बसपा उम्मीदवार मौलाना जमील अहमद कासमी और अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा शामिल हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच और 30 मार्च को नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वही अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया की उत्तराखंड में अबतक कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन पूर्ण किए हैं।
इसके तहत टिहरी लोकसभा सीट में 11, पौड़ी में 13, अल्मोड़ा में 8, नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट में 10 जबकि हरिद्वार में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!