नवनियुक्त कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने संभाला अपना कार्यभार
पौड़ी। गढवाल मण्डल के नवनियुक्त कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने अपना कार्यभार मण्डल मुख्यालय पौड़ी में ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण के बाद कमीश्नर सुशील कुमार ने जिलाधिकारी और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में संचालित हो रही विकास परक योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने जन जन तक विकास परक योजनाओं को पहुंचाने के कडे निर्देश अधिकारियों को दिये।
गढवाल कमीश्नर सुशील कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राजधानी में बैठने के बजाया अधिक समय पहाडी जिलों में दिया जा सके जिससे पहाडी क्षेत्रों में विकास की गति निरंतर बनी रहे।
