नोठा गांव के जंगल में मिला नेपाली का शव पुलिस व राजस्व विभाग ने शव को लिया कब्जे में








नोठा गांव के जंगल में नेपाली का शव मिला है। जिसको पुलिस व राजस्व पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । मंगलवार को नोठा के जंगल में ग्रामीणों ने सूचना दी जंगल में कोई अज्ञात शव दिख रहा है जिस पर पोखरी थाना अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस नोठा के जंगल में पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
थाना अध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया नोठा के जंगल में एक शव मिला है जो नेपाली मूल का बताया जा रहा है ।और 11 नवंबर से नेपाली लापता चल रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे।

