इस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर रेप का मुकदमा हुआ दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला



देहरादून के क्लेमन टाउन थाना क्षेत्र में स्थित नशामुक्ति केंद्र के संचालक और वार्डन के खिलाफ रेप की धाराओं के मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल 5 अगस्त को वॉक एन विन सोबर लिविंग होम नशा मुक्ति केंद्र चार युवतियों फरार हुई थी। जिसकी ढूंडखोज के बाद पुलिस ने सभी युवतियों को उनके घर सकुशल भेजा है। इन चारों युवतियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि संचालक विद्यादत ने उनके साथ कई बार रेप जैसी घटना को अंजाम दिया है। जिसमें वार्डन भी संचालक का साथ देती थी। जिससे परेशान हो कर सभी युवतियां नशा मुक्ति केंद्र से फरार हुयी थी। वहीं मामले में आरोपी विभा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि संचालक विद्या दत्त फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

