December 2, 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत ने लगाऐ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर बदसलूकी और कमीशन खोरी के आरोप, एसडीएम पोखरी को लिखा पत्र

 

लो0नि0वि0 पोखरी में अधिकारियों और कुछ कर्मचारियों की तानाशाही कमीशन खोरी विभाग का राजनीति करण चरम पर है। और जनप्रतिनिधियों की हर बात अनदेखी करना व उनका अपमान करना इनका दैनिक स्वभाव बन गया है।
कल नगर भ्रमण के दौरान निरीक्षण के समय जब मैने पाया कि पोखरी अस्पताल मुख्य सड़क पर कई दीवारें लो0नि0वि0 की क्षतिग्रस्त हुई है और स्कीपर बंद है, जिससे मार्ग पूर्ण रूप से बाधित होने की कगार पर है।
बता दें कि इस सड़क के नीचे स्थित पोखरी गांव को दीवार टूटने के कारण खतरा बना हुआ है साथ ही लो0नि0वि0 पोखरी की आवासीय कलोनी से होते हुये आने वाला भारी भरकम नाले का पानी एंव लो0नि0वि0 की आवासीय बस्तियों का पानी जानबूझकर लो0नि0वि0 की ओर से निकासी मार्ग बंद करके खुले में नगर की आवासीय बस्तियों की तरफ छोड़ा गया है, जिससे पूरे नगर को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
वहीं लक्ष्मी प्रसाद पन्त ने जब मौके पर समस्या का निस्तारण करवाना चाहा तो लो0नि0वि0 पोखरी के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार एंव अन्य 10 कर्मचारियों द्वारा उनसे बदसलूकी की गई और सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानजनक शब्द बोले गए।
लक्ष्मी प्रसाद पन्त ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पद का अपमान हुआ है साथ ही जनता का भी अपमान हुआ है जो कि सहायक अभियंता कृष्ण कुमार और उनके कर्मचारियों के तानाशाही रवैये को दिखाता है। लक्ष्मी प्रसाद पन्त ने कहा कि इनके द्वारा मुझे धमकी दी जा रही है कि वे नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नगर में नही होने देंगें और यदि कोई कार्य करना है तो उसके लिये 5 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार द्वारा हमेशा से ही नगर के विकास कार्यों को जानबूझकर कमीशन के चक्कर में पूर्व से ही बाधित किया जाता रहा है। पूर्व में उपजिलाधिकारी द्वारा भी इन्हे पानी के निकासी हेतु नाली व स्कीपर सही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर इनके द्वारा जानबूझकर कार्य नही किया जा रहा है। जब अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 पोखरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। वहीं लक्ष्मी प्रसाद पन्त ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक रूप से उनके साथ बदसलूकी और अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने के लिए इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर स्थलीय निरीक्षण कर सहायक अभियंता कृष्ण कुमार और अनके अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जल्द अनुशासनात्मक व विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वो अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!