March 21, 2023

नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी ने ली व्यापारियों की बैंठक,पोखरी में प्लास्टिक पर रहेगा अब पूर्ण प्रतिबंध

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी संजय रावत द्वारा कार्यालय के सभागार में उत्तराखंड प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा ,उपयोग निस्तारण विनियम के तहत व्यापारियो ,होटल स्वामियो और महिला स्वयं साम्यता समूहों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों का विनिर्माण आयात ,भण्डारण वितरण ,विक्री और उपयोग पर 30 दिसंबर तक पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है ।

 

थर्माकाल ,पालीयुरेथेन स्टायरोफोम आदि से बने एकल उपयोग के डिस्पोजल कटलरी या प्लास्टिक जैसे प्लेट ट्रे ,कटोरे ,कप गिलास चमच काटा का उपयोग प्रतिबंधित , सार्वजनिक स्थान पर नही फेका जाना है। बैठक में ब्यापारी प्रदीप पुरोहित , कुलदीप राणा यदुवीर चौधरी धुर्व रावत विजय रावत सुमन सुलोचना देवी चन्द्रकला कुन्ती देवी सरोजनी संगीता देवी रजनी सती सहित तमाम ब्यापारी और स्वयं साहयता समूहों की महिलाये शामिल थी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!