फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी और यूपीईएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू।




देहरादून, यूपीईएस यूनिवर्सिटी के छात्र अब फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के अंर्तगत समाज सेवा के गुर सीखेंगे। दोनों संस्थाओं के बीच हुए एमओयू के अनुसार फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी यूपीईएस यूनिवर्सिटी के छात्रों को आठ हफ्ते की इनटरनशिप की सुविधा प्रदान करेगी, जिसमें छात्र समाज सेवा के कार्यों को संस्था की देख रेख और दिशानिर्देश के साथ संपादित करेंगे। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के संस्थापक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि संस्था यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए व्यक्तिगत विकास के कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन भी करेगी, जिसमें छात्रों को आधुनिक और मनोवैज्ञानिक गुर सिखाये जायेंगे। ये एमओयू पाँच वर्षों के लिए किया गया है, जो कि शोध और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, जिसमें सबसे पहले बैच में नौ छात्रों को ये मौका मिल रहा है। आपको बताते चलें कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और संस्था ने कई अनुकरणीय कार्य किये हैं, जिन्हें प्रोत्साहित किया गया है और कई पुरस्कार भी हासिल किये हैं।