भगवान बद्रीनाथ से हुई माॅ चण्डिका देवी की भेंट,गडोरा गांव पंहुची मॉ चण्डिका की दिवरा यात्रा

बद्रीनाथ धामः 205 से अधिक पडावों में विश्राम व बाबा केदार से मिलन के बाद मॉ चण्डिका देवी बद्रीनाथ बैकुठधाम पंहुची। जहां अलकनंदा नदी में स्नान के बाद माता की भेंट भगवान बद्रीविशाल से हुई। बद्रीविशाल भगवान से भेंट के बाद मॉ चण्डिका ने महालक्ष्मी,बजरंग बली,धंटाकरण आदि देवी देवताओं से भी भेंट की। इससे पूर्व मॉ चण्डिका ने जोशीमठ में भगवान नरसिंह समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में सभी देवी देवताओं से भेंट की।बद्रीनाथ धाम पंहुचने पर मांॅ चण्डिका का जयकारों के साथ हजारों भक्तों ने स्वागत किया व मॉ चण्डिका का आर्शीवाद प्राप्त किया।
बद्रीनाथ धाम में मॉ चण्डिका देवी दिवरा यात्रा के रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था रधुनाथ आश्रम के श्री श्री 1008 महंत जगद्गुरू रामानुजाचार्य त्रिदण्डी जीयर स्वामी श्री देवनारायणाचार्य जी महाराज के कृपा पात्र स्वामी अनिरूद्धाचार्य जी द्वारा की गई। बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित विनोद डिमरी व कमलेश डिमरी प्रसाशनिक अधिकारी मंदिर समिति जगमोहन बर्तवाल, समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत, चन्द्र प्रकाश सिंह नेगी का मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा के लिए विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान ब्रहमगुरू हरिबल्लभ सती,पण्डित सचिन सती, पण्डित भोला दत्त,सतीष पुरोहित,अंकित मलवाल, दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट,महामंत्री देवेन्द्र सिंह जग्गी,कोषाध्यक्ष जगदीश भण्डारी,प्रबधंक हीरा सिंह बिष्ट,बिक्रम सिंह जग्गी,,बिक्रम सिंह नेगी,समस्त देवगण व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।