October 8, 2024

बलूनी हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 150 से अधिक लोगों को मिला लाभ

 

 

More than 150 people benefited from the free health camp organized by Baluni Hospital.

बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, जोगीवाला चौक ,देहरादून एवं “भारतीय योग संस्थान” द्वारा महिला योग शक्ति दिवस के उपलक्ष में 25 Dec 2023 को आर्य समाज मंदिर करनपुर मे एकदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें डॉक्टर उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) एवं डॉक्टर शिल्पा ( फिजिशियन बलूनी हॉस्पिटल) के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों को मुक्त स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ बीपी, शुगर की जांच एवं जनरल मेडिसिन भी वितरित की गई I स्वास्थ्य शिविर में द्रवेश नौटियाल (सी.ई.ओ बलूनी हॉस्पिटल), डॉ रवि, कन्हैया पुरोहित ( फार्मासिस्ट), (राकेश , ईशा नेगी , रुचि नर्सिंग स्टाफ ) एवं भारतीय योग संस्थान की तरफ से  प्राची आर्या , श्री मोहनलाल विरमानी एवं अन्य लोगों ने सहयोग दिया l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!